इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

उज्जैन हज़रत मौलाना मौल्वी हाजी याकूब अली खान ( मियाजी ) रे,अ,का 115 वाॅ उर्स मुबारक के मौके पर को स्थानीय मदीना मस्जिद के,डी, गेट शाम 4:00 बजे आस्ताने में चादर पेश की गई एवं तकरीर का प्रगोम भी यह जानकारी देते हुए गुलरेज कुरैशी ने बताया की सदर इरफान कुरैशी जमीअतुल कुरैशी कसाईवाडा के,डी,गेट के तत्वावधान में आयोजित होने वाले है।उर्स मुबारक के मौके पर हजरत मौलाना सैयद ज़बिहुल्लाह सा नूरी बेंगलोर से तशरिफ लाए हजरत मौलाना मुहम्मद मेहबूब आलम साहब, मौलाना मुहम्मद अली साहब नक्शबंदी हजरत सूफी ज़ाकिर हुसैन चिश्ती सा उर्फ बाबा साहब हजरत मौलान इस्हाक़ कादरी साहब का रात 9 बजे मदीना मस्जिद के,डी,गेट पर तकरीर हुईं मदरसे के बच्चों ने नाथ पाक पड़ी इस अवसर पर सीरत कमेटी सदर शाकिर हुसैन खाल वाला,फरीद कुरैशी,शकिल कुरैशी,अय्यूब कुरैशी,बब्बू कुरैशी,मुखतियार खाल वाला आदि उपस्थित थे
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल