बैतूल ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
ब्रेकिंग न्यूज़ झल्लार मैं बस और कार का भयानक एक्सीडेंट होने पर 11 लोगों की मृत्यु
बैतूल झल्लार में आज सुबह-सुबह बस और जीप का भयानक एक्सीडेंट हो गया मौके पर 11 लोगों की मृत्यु होना बताया जा रहा है
बैतूल जिले के झल्लार मैं आज सुबह भयानक एक्सीडेंट हो जाने के कारण 11 लोगों की दर्दनाक मौत होना बताया जा रहा है बैतूल की ओर से जाने वाली बस और परतवाड़ा की ओर से आने वाली जीप का जबरदस्त एक्सीडेंट होना बताया जा रहा है मौके पर 11 लोगों की मौत होना सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है बैतूल जिले के कलेक्टर साहब अमनबीर सिंह बैस मौके पर पहुंचे हैं मृतकों के परिवार के सदस्य और मरने वाले के नाम अभी स्पष्ट नहीं हो पाए स्पष्ट होते ही हमें जानकारी मिल जाएगी
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी