ब्यूरो चीफ संदीप सोलंकी

गंधवानी के केसवी में महिला एवं बाल विकास विभाग गंधवानी के सेक्टर केशवी में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन हुआ इसमें कन्याओं का पूजन किया गांव के वरिष्ठ गण स्कूल टीचर सुनील कुशवाह सेक्टर पर्यवेक्षक कंकु सोलंकी उपस्थित थे कार्यक्रम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया बालिका और, उनकी माताओं का स्वागत किया व सुनील कुशवाह द्वारा बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु आगे पढ़ने हेतु प्रेरित किया अंत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता भाबर केला जशोदा ज्ञाना दाड़म द्वारा आभार व्यक्त किया। केशवी से संभागीय संदीप सोलंकी की खास खबर
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी