किरण रांका रिपोर्टर


मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय शहीद भगतसिंह स्नातक महाविद्यालय में 7 दिवसीय कार्यक्रम के तहत एकल नृत्य व समूह नृत्य, रांगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेताओ को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय एवं विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, सुरेश सुराणा, पंकज राठी, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट, विशाल चौरसिया, प्रघुम्न मण्डलोई, उमेश शर्मा, निलेश खंडेलवाल, सुमित मेहता द्वारा पुरुस्कृत किया गया. कार्यक्रम के प्रारम्भ में माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुनाथसिंह मालवीय ने मध्यप्रदेश शासन की उपल्बधियों व प्रदेश सरकार द्वारा चालई जा रहीं योजनाओं जैसे लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल योजना, गांव की बेटी, मेघावी छात्र योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुवे कहा कि महाविद्यालय अगर छात्र-छात्राओं को कोई भी जरूरत रहती है तो आपका विधायक हमेशा आपकी सहायता के लिए तैयार है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा कि सरकार आई है तबसे प्रदेश विकासशील प्रदेश की गिनती में अग्रणी हुआ है साथ ही खेलकूद में भी पीछे नहीं है. पहले प्रदेश बीमारू राज्य की गिनती में आया करता था, परन्तु मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की कार्यप्रणाली एवं उनकी क्षमता के बल पर आज प्रदेश ऊंचाइयो की बुलंदी को छू रहा है. श्री मेवाड़ा ने महाविद्यालय परिवार को आश्वस्त करते हुवे कहा की नगरपालिका द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग हो वह त्वरित पूरा होगा. भाजपा जिलाध्यक्ष मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश की प्रमुख विशेषतओं एवं विकास के संबंध में गहराई से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कर रही डाॅ. ललिता राय ने मांग रखते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को ढोलक, तबला व हारमोनियम जैसे वाध्यत्रो की आवश्यकता होती है जिनकी सहायता से यह विद्यार्थी अपना हुनर और भी कई गुना दिखा सकते है एवं जिला तथा संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में अपने महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरव कर सकते है। उक्त मांग को स्वीकार करते हुवे विधायक रघुनाथसिंह मालवीय द्वारा द्वारा बीस हजार रूपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. एस.आई. अज़ीज़, डाॅ. ललिता राय, हिमांशु राय, डाॅ. पुष्पलता मिश्रा, डाॅ. जेनेट जार्ज, प्रवीण प्रजापति, डाॅ. अबेका खरे, नफीस खान सहित समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे.
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल