किरण रांका रिपोर्टर

नगर के स्थानीय सुभाष ग्राउंड में ठा. धीरज सिंह सरकार ग्रुप आष्टा चैंपियंस ट्रॉफी लीग टूर्नामेंट 1 नवंबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक के तत्वधान में आष्टा चैंपियंस ट्रॉफी लीग टूर्नामेंट 1 नवंबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। आयोजित टूर्नामेंट में चौथे दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दवा विक्रेता संघ उपाध्यक्ष जुनैद खान ने जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर सुरुचि ने जीते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हारने वाले खिलाड़ियों से कहा कि आप हताश ना हो प्रयास करें, हमें जीवन में निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती है। एवं मैं आपसे यही कहना चाहूंगी कि आप सभी और अच्छा बेहतरीन प्रदर्शन करें एवं अपने क्षेत्र व जिले का नाम प्रदेश व देश में नाम गौरवान्वित करें। वही टूर्नामेंट के विशेष अतिथि युवा पत्रकार धनंजय जाट ने कहा कि जितने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं एवं हार जीत तो जीवन में चलती रहती है पर हमें हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। अभ्यास करने से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है एवं निरंतर प्रयास करने से हमें जीवन में सफलता जरूर मिलती है। इसके पश्चात अतिथियों का आष्टा चैंपियंस ट्रॉफी लीग टूर्नामेंट द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। यंग ब्रदर्स और आष्टा राइडर के बीच मेंच सम्पन्न हुआ। जिसमे यंग ब्रदर्स ने 1, 0 से विजय हासिल की। मेन ऑफ़ द मेंच शादाब रहे। जितने वाली टीम को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर आयोजन समिति के उमेर लाला दीपक तुतलानी अशफाक भाई मुजाहिद मिर्ज़ा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राहुल वाल्मीकि ने किया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल