स्टेट हैड एम.पी.अभिषेक शर्मा

फाइनल मुकाबला सेवन स्टार चेतक टीम विजेता रही।
बालिका फाइनल मुकाबले में विजेता जय हिंद ग्रुप एवं उपविजेता फाइव स्टार टीम रही।
अध्यक्ष प्रतिनिधि ने विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड प्रदान की
खिलचीपुर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की सात दिवसीय आयोजन के तहत खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में मैत्री कबड्डी मैच का आयोजन शनिवार को हुआ जिसमें बालक वर्ग में 6 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला सेवन स्टार चेतक एवं मॉडल स्कूल के बीच हुआ जिसमें सेवन स्टार चेतक टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर विजेता रही। वही बालिका वर्ग में 3 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुकाबला में विजेता जय हिंद ग्रुप एवं उपविजेता फाइव स्टार टीम रही। कार्यक्रम में मौजूद नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकरण मालाकार, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता,पार्षद, संदीप शर्मा, शम्भू मेवाडे,ललित वर्मा,संकेत जावा ने विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड प्रदान की । इस मौके पर दिनेश लोधी ब्लाक समन्यवक, राजकुमार पुष्पद, प्रदीप सिंह स्कूल स्टाफ आदि सहित विधार्थी मोजूद थे!!
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र