ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

सागर जिला के केसली थाना निवासी सत्यम पिता
रामजी आदिवासी उम्र 26 साल ने 5/11/22 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पर पुरानी रंजिश के चलते आरोपी गुड्डू उर्फ हरीशचंद्र पिता विजय लोधी निवासी अमोंदा, अरविंद उर्फ पप्पू पिता प्रेमचंद सिंघई (जैन) निवासी केसली के विरूद्ध जान से मारने के उद्देश्य से अपनी लायसेंसी 12 बोर बंदूक से फायर करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी अपराध क्रं. 421/22 धारा 307,34 ताहि 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट का पंजीबद्ध मामले दर्ज कर विवेचना में लिया गया इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाई गई जिसमें गुड्डू उर्फ हरीशचंद्र पिता विजय लोधी निवासी अमोंदा, अरविंद उर्फ पप्पू पिता प्रेमचंद सिंघई (जैन) निवासी केसली थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम का गठन कर 24 घण्टे के अंदर आरोपियों को कस्बा केसली में घेराबंदी कर दबिश दी गई जहां आरोपियों को धरदबोचा गया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में हेरियर का क्रं. एमपी 04 सीएक्स 4834 को चैक करने पर एक 12 बोर बंदूक एवं 04 जिंदा कारतूस, 01 रिवाल्वर एवं एक खाली खोखा जप्त किये गये आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं ।
थाना प्रभारी केसली द्वारा अपने बल के साथ तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये उक्त दोनों आरोपियों को कुछ ही दिनों में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को के साथ सउनि बलवंत सिंह, प्रआर. 960 सुधीर रिछारिया, प्रआर. 19 विनोद विश्वकर्मा, आर. 1489 पुष्पेन्द्र, आर. 901 नीलेश, आर. 821 पवन, आर. 1626 मनोज, आर. 1823 साकेत ग्रारस राजकुमार जैन, अजय दुबे की सराहनीय भूमिका रही हैं।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश