विजय चौहान रिपोर्टर

आज दिनांक 15,11,2022, को अंबेडकर चोरह् मनावर मे महा मानव बिरसा मुंडा की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई, सभी समाज एकत्रित होकर सबसे पहले, श्री किशोर जी बागेश्वर जी और श्री मोहन जी डोड्वे ने महा मानव बिरसा मुंडा जीवन परिचय पर विचार व्यक्त किये और बाबा साहेबको माल्या अर्पित कर, सभी ने श्री, विक्रम जी सोलंकी, श्री अभिषेक जी पाचूरेकर, श्री संतोष जी बागेश्वर, लोकेंद्र जी वर्मा, संजय जी सोलंकी, श्री मुकेश जी पिपलाज, श्री दद्दू भवेल, दिलीप सोलंकी, रितेश चौहान, शांतिलाल चौहान, अशोक वानखेड़े, राजेश सवनेर, शद्दु, और करौली सेमल्दा से कपिल पँवार्, अशोक फगोरे, तिलोक,साक्ले, श्रीधर उपाध्याय, धारेश्वर् सकले, मुकेश साक्ले, संजय साक्ले, आकाश शिंदे, रामलाल भाई, विनोद जी सभी ने महापुरुष के जीवन परिचय पर अपने विचार रखे, अंत मे श्री मुकेश जी पिपलाज ने आभार प्रकट किया,
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश