बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

शाला द्वारा छात्र-छात्राओं हेतु विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें कुर्सी दौड़, मेंढक दौड़, जलेबी दौड़, बॉल कैचिंग, बोरा दौड़,चम्मच दौड़,बुक बैलेंस, बलून दौड़, एवं वन मिनिट शो के अर्तगत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें
कुर्सी दौड़ मे:-
प्रथम- दिगंबर यदुवंशी (KG2)
द्वितीय -देवांशी साहू(KG2)
तृतीय -दिव्या डेहरिया(1st)
मेंढ़क दौड़ मे:
प्रथम-मनन धुर्वे(3rd)
द्वितीय-पीयूष सूर्यवंशी(3rd)
तृतीय
बलून दौड़ मे:-
प्रथम- सांची मर्सकोले(3rd)
द्वितीय-राजीव यदुवंशी(4th)
तृतीय -आयुष सूर्यवंशी(3rd)
जलेबी दौड़ मे:-
प्रथम -अक्ष टांडेकर (2nd)
द्वितीय -रिषिका तुमराम(1st)
तृतीय -विकास कुमरे (1st)
एवं 1 मिनिट शो में:-
प्रथम -सत्यम यदुवंशी(4th)
द्वितीय -विवेक साहू(6th)
तृतीय -आदित्य करपाची(4th)
बुक बैलेंस :
प्रथम- मैना चंद्रवंशी(3rd)
द्वितीय -नीलम चंद्रवंशी(6th)
तृतीय -अभिलाषा ढोके(5th)
बॉल कैचिंग:
प्रथम -विवेक साहू &चैतन्य पाल
द्वितीय -नीलम चंद्रवंशी &मीनाक्षी मर्सकोले
तृतीय -विशाल चंद्रवंशी &नैतिक मर्सकोले
बोरा दौड़ में:-
प्रथम -आदित्य करपाची(4th)
द्वितीय -विशाल चंद्रवंशी(5th)
तृतीय -राजीव यदुवंशी(4th)
चम्मच दौड़ में:-
प्रथम -मिनेश कुमरे (KG1)
द्वितीय -तरुण चंद्रवंशी(Nursery)
तृतीय- प्रायुग करपाची क्लास –
नर्सरी उक्त छात्र छात्रा प्रतियोगिता मे
अपना
स्थान प्राप्त किये प्रतियोगितायें
समापन उपरांत छात्र-छात्राओं को स्वल्पाहार करवाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में शाला के संचालक डी पी मालवीय एवं पालक गण उपस्थित थे । कार्यकम मे शाला के शिक्षक/ शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश