ब्यूरो चीफ मुकेश अम्बे




थाना पानसेमल पर दिनांक 24.10.2022 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 12.10.2022 को मेरी 15 वर्षीय नाबालिक लडकी ग्राम आमदा शासकीय छात्रावास से लापता हो गई जिसकी तलाश करते नहीं मिलने पर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 364/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया था। शासकीय छात्रावास से नाबालिक युवती के लापता होने के मामले की गंभीरता को देखते हुई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार शुक्ला जिला बड़वानी एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय, राजपुर द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। निर्दैश के पालन में थाना पानसेमल पुलिस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया गया एवं तकनीकी तथा मुखबीर तंत्र को सक्रीय किया जाकर सायबर सेल की मदद ली गई जिसमें ज्ञात हुआ की नाबालिक युवती को उसका जीजा ही शादी का झासा देकर बहला पुसला कर पंचवटी नासिक महाराष्ट्र ले गया है एवं वहाँ पर निर्माणधीन मल्टीयो में मजदुरी कर रहा है, सूचना पर थाना पानसेमल पुलिस टीम के सउनि आसिफ अली ,प्रआर. 425 सुमित मीणा सादे वर्दी में पंचवटी महाराष्ट्र निर्माणधीन मल्टीयों में मजदुर बन कर लगातार सर्चिंग करते रहे सर्चिंग के दौरान कल दिनांक 17.11.2022 को नाबालिक पीडिता उसके आरोपी जीजा के चुंगल से स्थानीय पुलिस की मदद से छुडाया गया एवं पीडिता को लाकर महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराये गये एवं मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें पीडिता के साथ दुष्कर्म की पुष्टी होने पर प्रकरण में धारा 366,376,376(2)(N),376(F) भादवि एवं ¾,5L/6 पाक्सो एक्ट बढाई जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर शासकीय अस्पताल पानसेमल में मेडीकल परीक्षण कराया जाकर माननीय एडीजे न्यायालय सेंधवा में पेश किया जाकर उपजैल सेंधवा दाखिल कराया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री लखनसिह बघेल, उनि ममता जमरा,कार्यवाहक सउनि आसिफ अली , कार्यवाहक प्रआर. 425 सुमित मीणा,आर. 686 विशाल पाटील,आर. 580 अमर डावर, कार्यवाहक प्रआर. योगेश पाटील सायबर का सहरानीय योगदान रहा है। थाना प्रभारी पानसेमल द्वारा बताया गया कि महिला अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश