बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

छिंदवाड़ा: नवागत कलेक्टर शीतला पटले ने जिले में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निर्देश दिये हैं कि सभी विभागों के जिला अधिकारी कलेक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय से बाहर प्रस्थान नहीं करेंगे। ये निर्देश सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों आयुक्त नगरपालिक निगम व सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों सहित सभी तहसीलदारों नायब तहसीलदारों सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को भी दिये हैं। कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिये हैं कि यदि किसी अधिकारी को अवकाश लेकर जिला मुख्यालय छोड़ना है तो कलेक्टर से अवकाश स्वीकृति के लिये नोटशीट प्रस्तुत कर स्वीकृति प्राप्त करेंगे अन्यथा सक्षम अधिकारी से नियमानुसार अवकाश प्राप्त करेंगे और इस दशा में मुख्यालय छोड़ने के पूर्व कलेक्टर के संज्ञान में लाने के उपरान्त ही मुख्यालय छोड़ेंगे। किसी विभाग के वरिष्ठ कार्यालय द्वारा मुख्यालय से बाहर बैठक आयोजित की जाती है अथवा अन्य शासकीय कार्य कोर्ट कार्य से मुख्यालय छोड़ना आवश्यक होने की दशा में भी कलेक्टर के संज्ञान में लाने के उपरान्त ही संबंधित अधिकारी मुख्यालय छोड़ेंगे उन्होंने निर्देश दिये हैं कि इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश