किरण रांका रिपोर्टर

आष्टा/ मुनिश्री भूतबलीसागर महाराज देवी अहिल्या की नगरी इंदौर की ओर से विहार करते हुए आष्टा नगर के इंदौर नाका पहुंचे जहां सैकड़ों जैन समाज के लोगों ने गाजे-बाजों के साथ मंगल मुनिश्री की मंगल आगवानी की। अपने आचार्य प्रवर को नगर प्रवेश कराने में जैन समाज के लोगों में अविस्मरणीय उत्साह नजर आया। पलख-पावड़े बिछाकर समाजजन मुनिश्री के इंतजार में जगह-जगह खड़े नजर आए। अलीपुर चैराहा से जुलूस के रूप में नागरिकगण मुनिश्री को लेकर निकले जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ किला मंदिर श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे। जहां मुनिश्री ने मंगल आशीष वचन दिए। गल चैराहा पर नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा आचार्य प्रवर मुनिश्री भूतबलीसागर जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर पगप्रक्षालन किया गया। इस अवसर पर पार्षद कमलेश जैन, नगीनचंद्र जैन, धनरूपमल जैन, विशाल चैरसिया, संगीता सुनील सेठी, शकुंतला छाजेड़, कोकिला जैन, पंकज राठी, पंकज सेठी, पंकज नाकोड़ा, सुमित मेहता, जितेन्द्र बुदासा, राजीव गुजराती सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश