किरण रांका रिपोर्टर

आष्टा/ मुनिश्री भूतबलीसागर महाराज देवी अहिल्या की नगरी इंदौर की ओर से विहार करते हुए आष्टा नगर के इंदौर नाका पहुंचे जहां सैकड़ों जैन समाज के लोगों ने गाजे-बाजों के साथ मंगल मुनिश्री की मंगल आगवानी की। अपने आचार्य प्रवर को नगर प्रवेश कराने में जैन समाज के लोगों में अविस्मरणीय उत्साह नजर आया। पलख-पावड़े बिछाकर समाजजन मुनिश्री के इंतजार में जगह-जगह खड़े नजर आए। अलीपुर चैराहा से जुलूस के रूप में नागरिकगण मुनिश्री को लेकर निकले जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ किला मंदिर श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे। जहां मुनिश्री ने मंगल आशीष वचन दिए। गल चैराहा पर नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा आचार्य प्रवर मुनिश्री भूतबलीसागर जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर पगप्रक्षालन किया गया। इस अवसर पर पार्षद कमलेश जैन, नगीनचंद्र जैन, धनरूपमल जैन, विशाल चैरसिया, संगीता सुनील सेठी, शकुंतला छाजेड़, कोकिला जैन, पंकज राठी, पंकज सेठी, पंकज नाकोड़ा, सुमित मेहता, जितेन्द्र बुदासा, राजीव गुजराती सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद थे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल