ब्यूरो चीफ महेंद्र चौहान




पारा के समीपस्थित से कांग्रेस ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा की उप यात्रा वागलावाट से हनुमान जी के दर्शन कर कांग्रेस विधायक वाल सिंह मेडा के नेतृत्व में आरंभ की जो कि वागलावाट, रजला, पारा होते हुए खरडू से झकेला पहुंच कर विधायक वाल सिंह मेडा के ग्रह ग्राम पहुंच कर रात्रि विश्राम के साथ में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में यात्रा के सहयोगी साथियों के साथ लोगो को अवगत करा कर अगले दिन यात्रा सुबह पुनः आरंभ की जाएगी जोकि प्रातः 9:00 झकेला से कालीदेवी, हात्यादेहली, साड, खेड़ा होते हुए पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर जाकर यात्रा का समापन किया जाएगा। जिसमें झाबुआ से आने वाली उप यात्रा के सदस्य भी खेड़ा में इस यात्रा में एक लय में लाब बद्द हो जाएंगे।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां