ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

सड़क हादसे में एक की मौत सागर जिले की राहतगढ़ में आज फिर एक सड़क हादसा सामने आया जिसमें युवक की मौत हो गई दरअसल राम विशाल यादव पिता जगदीश यादव उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्रमांक 13 मढा मंदिर के पीछे रहता है अपने मामा के यहां ग्राम गढा घाट से वापस लौट कर राहतगढ़ आ रहा था तभी पथरेया नाले के अंधे मोड़ पर पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे अंधा मोड़ होने के चलते राम विशाल यादव की मोटरसाइकिल सीधी नाले के नीचे चली गई एक तोअंधा मोड़ दुसरी पुल के ऊपर कोई रेलिंग भी नहीं लगी हुई है इस क्षेत्र में आए दिन घटना घटित होती रहती हैं लेकिन प्रशासन को कोई सुध ही नहीं आज अगर रेलिंग लगी हुई होती तो यह सड़क हादसा नहीं हुआ होता क्योंकि नाले की गहराई भी 20-25 फुट है और नाले में पानी भरा हुआ था जैसे ही गाड़ी नीचे उतरी तो राम विशाल को गिरने के कारण गंभीर चोटें भी आ गई और वह पानी में गिर गया बेहोशी हालत में वह पानी में काफी देर तक पढ़ा रहा जिससे उसकी मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया है सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है जांच शुरू कर दी है
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल