इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर


उज्जैन के नगर निगम से एक किलो मीटर दूर विराट नगर में पांच से छह कालोनी है जिसमे सफाई के नाम।पर सिर्फ खाना पूर्ति देखने को मिलती है यादव नगर,चंद्र नगर,जैसी ज़गह पर गन्दगी देखने को मिल रही रहवासियों ने शिवा वाणी को बताया की सुबह कुछ सफ़ाई करमी आते है दोपहर में सिर्फ चौराहै कि सफ़ाई करके दिखावा करते है अन्दर मोहल्ले की सफ़ाई नही हो रही, मछरों से बीमार लोगों की अस्पताल में भीड़ देखी जा सकती है कहीं न कही नगर निगम के अधिकारियों की मिली भगत से सफ़ाई कर्मचारियों के नदारद होने के।पीछे बड़ा झोल दिखाई देता आखिर लोग पुराने अल्ताफ को क्यो याद करने पर।मजबूर हो रहे है पांच नम्बर वाले रहवासी जिशान ने बताया की पुराने मेट अल्ताफ खान को कभी शिकायत करने की ज़रूरत नही पड़ी ना ही कभी गन्दगी रहती थी जब से अल्ताफ खान को हटाया गया है जब से वार्ड में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है
आखिर 35 कर्मचारी छोटे से वार्ड में दिखाई क्यो नहीं देते
खान रहते हैं सफ़ाई के वक़्त आखिर कोई अधिकारी छेत्र देखने क्यो नही आता ?
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल