पं संदीप शर्मा रिपोर्टर
कटनी ॥ बरगवां स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फायनेंस लिमिटेड कटनी में गत शनिवार को दिन दहाडे हुई डकैती का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की गई । सनसनीखेज वारदात शनिवार 26.11.22 को सुबह करीब 10.30 बजे बरगवां कटनी स्थित मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस लिमिटेड में 6 अज्ञात नाकाबपोश हथियार बंद आरोपियों द्वारा बैंक मैनेजर एवं बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को कट्टा अडाकर बैंक के लॉकर में रखे नगदी 3,56842 ( तीन लाख छप्पन हजार आठ सो बयालीस रूपये ) एवं बैंक में ग्राहकों के गिरवी रखे सोने के आभूषणों को लूट कर भागने में सफल हो गए थे । जिसकी जानकारी लगने के बाद पुलिस ने नाका बंदी कर आरोपियों की सर्चिंग शुरू की, आईजी खुद पूरे सर्चिंग ऑपरेशन की कमान सम्भाले हुए हैं । कटनी एसपी समेत संभाग के कई एसपी और बड़ी संख्या में पुलिस नें आरोपियों का सर्चिंग अभियान चला कर साथ ही बैंक एवं कटनी नगर के मार्गों पर लगे सी.सी.टी. कैमरों से मोटर साईकिल से भागते हुयें , आरोपियों के फुटेज पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिये गये , पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन को जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी मोटरसाईकिल से सवार होकर ग्राम दशरमन के पास मझगवां से कुण्डम जिला जबलपुर की ओर जाते हुयें देखे गये है । उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा द्वारा कटनी से जबलपुर , मण्डला , डिण्डोरी एवं बिलासपुर के पुलिस अधीक्षकों को बदमाशों की जानकारी देकर सभी मार्गो पर पुलिस की नाकाबंदी शुरू करा दी गई , जिसके परिणामस्वरूप कुण्डम जिला जबलपुर से निवास जिला मण्डला के सनुसान रास्ते से दो मोटरसाईकिल से भाग रहे संदेहियों को थाना निवास पुलिस के द्वारा अपने बल के साथ पीछा किया गया , जो आस – पास के अनेकों रास्तों का फायदा उठाकर एक मोटरसाईकिल से भागे किन्तु दूसरी अन्य मोटर साईकिल नंबर एमपी 17 एमएस 8276 से दो संदिग्ध पकडे गये । इन संदेहियों का पीछा करते हुयें , कटनी पुलिस भी थाना निवास पहुॅच गई , संदेहियों ने प्रारंभ में कटनी पुलिस एवं निवास पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया । पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा पुलिस टीम जबलपुर के थाना कुण्डम , डिण्डौरी , अनूपपुर एवं थाना निवास क्षेत्र में रात्रि केम्प कर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया । पुलिस टीम थाना निवास जिला मण्डला भेजा जाकर उक्त पकडे गये संदेहियों को कटनी लाकर कडी एवं बारीकी से की गई पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों नें घटना घटित करना स्वीकार किया एवं अपना नाम शुभम तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 24 साल निवासी पटना बिहार एवं अंकुश साहू उर्फ विवेक पिता अनिल कुमार साहू उम्र 25 साल निवासी बक्सर बिहार का होना बताया । उन्होने अपने साथियों अखिलेश उर्फ विकास उर्फ जॉन निवासी वैशाली बिहार , अर्जुन उर्फ पीयूष उर्फ आयुष जयसवाल निवासी पटना , मिथिलेस उर्फ धर्मेन्द्र पाल निवासी बक्सर एवं अमित सिंह उर्फ विक्कू निवासी हॉजीपुर वैशाली के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा वारदात में बैंककर्मी की लूटी गई मोटरसाइकिल एमपी 21एमएस. 3192 एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 21 एमजे 4674 एवं घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा , 1 जिंदा कारतूस , लूट के नगदी में से 10-10 हजार रूपयें तथा घटना के समय पहने कपडे एवं जूते बरामद किया गया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 12 टीमें विभिन्न स्थानों पर रवाना की जा चुकी है जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी ।
More Stories
थाना माधवनगर पुलिस ने 9 माह में 231 स्थाई एवं 267 गिरफ्तार वारंट तामीली अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन
कालेज बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ छात्रा का एक्सीडेंट छात्रा को जबलपुर मेडिकल किया रिफर
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वेंकट वार्ड पहुँच जनकल्याण शिविर का किया निरीक्षण प्रत्येक वंचित हितग्राहियों को करें लाभान्वित-महापौर