ब्यूरो महेंद्र चौहान



काफी समय बाद धर्म नगरी पारा में 1 दिसंबर गुरुवार शाम को कलश यात्रा पश्चात 6:00 से श्रीमद् भागवत कथा का पाठ होने जा रहा है जोकि 8 दिनों तक चलेगा जिसको लेकर धर्मनगरी पारा में बैठक का आयोजन किया गया और कार्यक्रम में जनता भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं एवं धर्म प्रेमी जनता में भागवत कथा को लेकर उत्साह भी है बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई एवं पधारने वाले गुरु महाराजो को निमंत्रण पर चर्चा की गई श्रीमद् भागवत कथा पाठ महंत पंडित पूज्य श्री अशोकानंद जी महाराज कि मुख वाणी वाचन होगी । श्री रामायण मंडल के अथक प्रयास से श्रीमद् भागवत कथा का कथा वाचन कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें पारा नगर की सर्व हिंदू धर्म प्रेमी जनता सहयोगी बनेगी।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां