रुपेश मोरे रिपोर्टर










मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही सूर्यक्रांति टंटिया मामा जनजाति गौरव यात्रा. आज ग्रामीण अंचल से होते हुये आज झिरनिया पहुंची जहाँ कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्प वर्षा और ढोल तासे से स्वागत हुवा. कुछ समय पश्चात केंद्रीय मंत्री फग्गन जी कुलस्ते जी व राज्य सभा सांसद डॉ सुमेर सिँह सोलंकी जी का आगमन हुवा. जिसमे राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह जी के द्वारा पैसा एक्ट के बारे मे जानकारी दी. और टंटिया मामा के जीवन पर प्रकाश डाला. केंद्रीय मंत्री फग्गन जी द्वारा. सरकार की जो भी योजना चल रही है उस योजना लाभ सभी नारगरिकों तक पहुंचाने . व सम्मानिधि योजना. आयुष्मान योजना. की जानकारी. दी कुलस्ते जी ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार बनने पर हमारी कई योजनाए बंद कर दी थी . और लोगों को कहा की आप इनके बहकावे मे ना आवे . मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये अनेक निर्णय की बात कही.. कार्यक्रम मे मौजूद खंडवा बुराहनपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील. जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठौर पूर्व विधायक धुलसिंह डावर जी. सांसद प्रतिनिधि श्री मति नंदा ब्राह्मने झिरनिया जनपद अध्यक्ष संगीता तेरसिंह नार्वे जी जनपद उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल जी
जिला मंत्री संजय मोरे. अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष सुन्दर बारसे चिरिया मंडल अध्यक्ष बिहारी मोरे. झिरनिया मंडल अध्यक्ष ममराज पंवार . भिकनगांव मंडल अध्यक्ष कृष्णापाल जी. व टंटिया मामा के वंसज मौजूद थे .
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश