किरण रांका रिपोर्टर




जिस महा मांगलिक घड़ी का नगर के श्रद्धालुओं को विगत 2 माह से बेसब्री से इंतजार था वह घड़ी आज से शुरू हो गई है!
संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महामुनि राज के परम शिष्य मुनि श्री भूतबली सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य मे पाषाण से परमात्मा बनने के सोपान श्री नेमिनाथ जिन बिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महा महोत्सव दिनांक आज 2 दिसंबर से घट यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ जो 7 दिसम्बर तक चलेगा!
सुबह बड़ी संख्या में समाजजनो ने घट यात्रा निकाली!
जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल रहे!
पंचकल्याणक प्रतिस्ठा महोत्सव समिति के महामंत्री मनोज सेठी गोपी ने पंचकल्याणक महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि समस्त आयोजन पूज्य मुनि श्री भूतबलि सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य एवं प्रतिस्ठाचार्य श्री विमल कुमार जी जयपुर एवं ब्रम्हचारिणी मंजुला दीदी के मार्गदर्शन में सम्पन्न होंगे!
जिसमें नाटककार संजय एंड पार्टी भोपाल एवं भारत के जानेमाने संगीतकार संजय एंड पार्टी भोपाल इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करेंगे!
इस महानुस्ठान की समिति द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई है,आयोजन में सम्पूर्ण भारत वर्ष से हजारों की संख्या में गुरु भक्त प्रतिदिन शामिल होंगे!
वही नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा ने कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया और बताया की नगर पालिका शहर हो रहे बड़े आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है और बाहर से आ रहे अतिथियों के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके नगरपालिका ने पुरे इंतजाम किए हो!
नगरपालिका ने सड़क, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था की है और स्वछता बनाने के लिए आयोजन समिति को एक नया कचरा वाहन एवं चलित बायो शौचालय भी सौपा है!
वही कार्यक्रम में 5 दिसम्बर को प्रदेश के राज्यपाल के भी शामिल होने की संभावना है जिसको लेकर सुरक्षा एवं सड़क की व्यवस्था का भी बनाई जा रही है और बाहर से आने वाले अतिथियों के स्वागत सत्कार के लिए आयोजन समिति के साथ नगरपालिका भी पूरी तरह तैयार है!
गौरतलब है की भोपाल नाके पर आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में श्रद्धालुओ के बैठने के लिए एवं भोजन के लिए विशाल पाण्डाल का निर्माण किया गया है
इस महानुस्ठान के पंचकल्याणक स्थल को शोरीपुर नगरी का नाम दिया गया है जहां पर श्री नेमिनाथ भगवान के गर्भ जन्म तप,केवलज्ञान,मोक्ष कल्याणक सम्पन्न होंगे!
पंचकल्याणक प्रतिस्ठा महा महोत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष जैन जादूगर एवं महामन्त्री मनोज सेठी गोपी ने इस महा महोत्सव के समस्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में धर्म लाभ लेने की अपील की है!
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश