हिम्मत पंवार रिपोर्टर


धार जिले के वाकानेर ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा दे रहे डॉक्टर तरुणा भारद्वाज डॉक्टर शुभम जयसवाल कोरोना महामारी और रोजमर्रा की ओपीडी खासकर जच्चा बच्चा शिशु रोग के मामले में अपनी सेवाएं देकर क्षेत्र में छा गए हर कोई इनकी तारीफ करता और इन्हें से इलाज करवाता उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र जाने के लिए 3 दिसंबर को नगर और आसपास के सभी समाजसेवियों ने उनका स्वागत सम्मान कर उपहार देकर विदाई समारोह दिया और कहा कि भविष्य में उच्च शिक्षा लेकर वाकानेर में ही सेवाएं देना दोनों डॉक्टरों ने प्रॉमिस किया कि उच्च शिक्षा लेकर आ कर हम में ही सेवाएं देंगे इस अवसर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र धारवे , वरिष्ठ समाजसेवी रोगी कल्याण समिति सदस्य जितेंद्र कानूनगो, जाकिर कुरेशी ,प्रेस क्लब अध्यक्ष विश्वजीत सेन, सैयद अखलाक अली, अशफाक बबलू ,कुलदीप दरबार ,सचिन पाटीदार, राहुल पाटीदार ,लकी जयसवाल, गुडविन बारचे, अंतिम सेन ,राजकुमार पंजाबी,आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समस्त स्टाफ सहित क्षेत्र के असंख्य ग्रामीण उपस्थित थे।
बाइट समाजसेवी सैयद रिजवान अली

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां