ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय





एंकर रायसेन जिले कि तहसील सिलवानी के गांव प्रतापगढ़ में बनवारी रामचरित मानस सम्मेलन विद्यावाचस्पति जी की पुण्य स्मृति में हो रही कथा के आयोजन में पंडित वेदाचार्य जी ने भरत जी की कथा सुनाई पंडित वेदाचार्य बताया कि यदि भरत जी जैसी निष्ठा राम जी हो जाए तो प्रतीक जीव का उद्धार हो जाता है राम जी के वन गमन की चर्चा एवं सीता हरण की ब्रह्मचारी महाराज परीक्षा पीठाधीश्वर कथा कही बाहर से पधारे हुए श्री ब्रह्मचारी जी ने भी भरत जी की कथा कही कानपुर से आलोक मिश्र जी ने भी सुंदर कथाओ में राजा हरिश्चंद्र की कथा कहीं चतुर्थी दिवस बनवासी रामचरितमानस सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्र से माताओं बहनों काफी संख्या में कथा श्रमण की ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल