ब्लॉक ब्यूरो अर्चित चौकीकर




एबीएम कप 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट पर अनुसया सेवा संगठन द्वारा एबीएम ग्रुप के चेयरमैन श्री लोकेश गीदकर जी को पौधा भेट कर शुभारंभ किया
एबीएम कप 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट एक नया परिंदा फाउंडेशन के तत्वाधान में कराया जा रहा है एबीएम कप 2022 का आगाज आज 4 दिसंबर से हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार 111111 एबीएम के ऑनर लोकेश राजेश गीदकर द्वारा दिया जाएगा वही दूसरा पुरस्कार ₹55555 का होगा जो उपविजेता को दिया जाएगा इस संबंध में कमेटी के उपाध्यक्ष रोबिन सिंह परिहार ने दी जानकारी दी साथ ही अनुसया सेवा संगठन के कृष्णा साहू जी, संजू साहू पहलवान एवं सभी सदस्यों द्वारा कमिटी को पौधा भेट कर हाई स्कूल ग्राउंड में 11 पौधे तिगार्ड सहित लगाने का निवेदन किया गया जिस पर आयोजन समिति के ऑनर लोकेश राजेश गीदकर अध्यक्ष शुभम पंडागरे, उपाध्यक्ष रोबिन सिंह परिहार एवं सभी कमिटी के सदस्यों द्वारा 11 पौधे लगाने का संकल्प लिया लिया साथ ही सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का निवेदन किया
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र