स्थान मध्य प्रदेश लोकेशन रायसेन
नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ

एंकर रायसेन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि मंगलवार को मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश में 226 नई स्वास्थ्य संस्थाएँ शुरू करने को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश की जनता के लिये बहुत बड़ी सौगात है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नई स्वास्थ्य संस्थाओं को स्वीकृति देने पर आभार व्यक्त किया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश में शुरू की जाने वाली नई 226 स्वास्थ्य संस्थाओं में 191 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 21 सिविल अस्पताल, 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और 2 उप स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं। इन संस्थाओं को शुरू करने के लिये 1093 करोड़ 67 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।
रायसेन जिले को मिले 4 पीएचसीलोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि रायसेन जिले के लिये 4 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुरू करने की मंत्रि-परिषद द्वारा मंजूरी दी गई है। रायसेन जिले के लिये स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बरेली विकासखण्ड में अमरावद, औबेदुल्लागंज विकासखण्ड में उमरावगंज और विनेका, गैरतगंज विकासखण्ड में हरदोट और रजपुरा, बेगमगंज विकासखण्ड में सुनवाहा और मरखेड़ा टप्पा शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर उपचार की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये और विशेषकर ऐसे ग्रामीण क्षेत्र में, जहाँ अभी स्वास्थ्य सेवाओं का पर्याप्त विकास नहीं हुआ है, वहाँ इन संस्थाओं को शुरू किया जा रहा है।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो