ब्यूरो न्यूज़24×7 इंडिया

Delhi : दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों को लेकर मतगणना संंपन्न हो चुकी है और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 सीटों के साथ जीत हासिल कर ली है। 250 वार्डों वाली MCD में बहुमत का जादुई आंकड़ा 126 है, जिसे आम आदमी पार्टी ने हासिल कर लिया है। इस पार एमसीडी चुनावों में बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटों पर कामयाबी मिली है, जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है।
इस बीच अरविंद केजरीवाल पार्टी दफ्तर पहुंच कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘सबसे पहले दिल्ली के लोगों को बहुत बहुत बधाई। इतनी बड़ी शानदार जीत और परिवर्तन के लिए बधाई और शुक्रिया। आज लोगों ने दिल्ली की सफाई करने भ्रष्टाचार दूर करने और पार्कों को ठीक करने की जिम्मेदारी दी। मेरी पूरी कोशिश रहेगी रात दिन मेहनत करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘BJP, कांग्रेस निर्दलीय सबको बधाई, जो हारे हैं निराश ना हो। हम सबको मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे। मैं BJP कांग्रेस सबका सहयोग चाहूंगा। सभी 250 पार्षद मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का भी आशीर्वाद चाहिए।’
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..