ब्यूरो न्यूज़24×7 इंडिया

Delhi : दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों को लेकर मतगणना संंपन्न हो चुकी है और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 सीटों के साथ जीत हासिल कर ली है। 250 वार्डों वाली MCD में बहुमत का जादुई आंकड़ा 126 है, जिसे आम आदमी पार्टी ने हासिल कर लिया है। इस पार एमसीडी चुनावों में बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटों पर कामयाबी मिली है, जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है।
इस बीच अरविंद केजरीवाल पार्टी दफ्तर पहुंच कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘सबसे पहले दिल्ली के लोगों को बहुत बहुत बधाई। इतनी बड़ी शानदार जीत और परिवर्तन के लिए बधाई और शुक्रिया। आज लोगों ने दिल्ली की सफाई करने भ्रष्टाचार दूर करने और पार्कों को ठीक करने की जिम्मेदारी दी। मेरी पूरी कोशिश रहेगी रात दिन मेहनत करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘BJP, कांग्रेस निर्दलीय सबको बधाई, जो हारे हैं निराश ना हो। हम सबको मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे। मैं BJP कांग्रेस सबका सहयोग चाहूंगा। सभी 250 पार्षद मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का भी आशीर्वाद चाहिए।’
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश