एस पाटीदार रिपोर्टर




संस्कारों की जन्म पूंजी ही जीवन है , के तहत माता एवम पिता बसंत जख्मी ,कवि एवं साहित्यकार की प्रेरणा एवम आशीर्वाद से आज प्रेस क्लब के मीडिया प्रभारी योगेश जख्मी उच्च स्तर पर पहुंचा है। सेवा एवम परोपकार से बढ़कर कोई पुण्य नहीं होता है। श्री जख्मी ने 15 अगस्त को गांधी चौराहे पर छात्र-छात्राओं को मिठाई बांटी तथा अक्टूबर माह में पुलिस थाना परिसर मे पत्रकारो एवम पुलिस अफसरो द्वारा रक्त दान किया गया जिसमें 29 यूनिट रक्त धार भेजा गया।। एस डी एम- भूपेन्द्र जी रावत, टी आई- नीरज जी बरथरे ,एसडीओपी – धीरज जी बब्बर, तहसीलदार- आर सी खतेडिया जी की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम करवाया गया।
सेवा और परोपकार से बढ़कर कोई पुण्य नहीं होता है । “संगठन गढ़े चलो ,सुपंथ पर बढ़े चलो ” संगठन में ही शक्ति है।” की तर्ज पर इन्ही सफलताओं को देखते हुए प्रेस क्लब मनावर के तत्वाधान में 11 दिसंबर को इंडेक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों एवं दृष्टि नेत्रालय दाहोद के डॉक्टरो द्वारा सेवा दी गई। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं नि:शुल्क नेत्र शिविर करवाया। जिसमें 800 मरीजो का उपचार हुआ। जो सफलता की श्रेणीयो में भी उच्चतम स्तर पर है। इंडेक्स हॉस्पिटल इंदौर में 28 मरीजों को कल निःशुल्क वाहन से चयनित मरीजों को आपरेशन के लिए भेजा गया ।
सम्मान किसी का मोहताज नहीं रखती और न ही सफलता सपनों में मिलती है ,जो रात दिन कार्य को अंजाम दें, वही सफल होते हैं। ऐसे महारथी योगेश जी जख्मी। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि– “चाह की अनुभूति ही सच्ची सेवा है।” जैसा सोचा वैसा ही होगा । इन्हीं पंक्तियों को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र ही जख्मी द्वारा उमरबन ब्लॉक में “नशा मुक्ति अभियान “के तहत कार्यक्रम करवाएं जायेगे। जिससे जन मानस लोगो के जीवन मे सुधर आएगा तथा घर परिवार, खुशमय रहेगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन ,उपाध्यक्ष बसंत जख्मी, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सेन, भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल तिवारी, विश्वजीत सेन, पवन प्रजापत,शाह नवाज ,निलेश जैन, विश्व दीप मिश्रा,शकील खान, जाकिर नूरी, जे सी पाटीदार,आकाश हम्मड,मुन्ना जैन, एवं सभी पत्रकारों का सहयोग रहा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश