राहुल राठोड़ रिपोर्टर


राजोद-कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति राजगढ़ जिला धार मध्य प्रदेश, उप मंडी प्रांगण राजोद मे स्ववित्तीय योजना अंतर्गत निर्मित की जाने वाली संरचनाओ 34 नग
सेंट्रीशॉप दुकानों की नीलामी संपन्न, दिनांक 16,12,20,22 को
राजोद उप मंडी प्रांगण में दुकानों के नीलामी की गई। नीलामी के समय मंडी अधिकारी उपस्थित रहकर नीलामी लगवाई गई जिसमें 34 दुकाने नीलाम की गई। जिसमें 7 नंबरकी दुकान सर्वाधिक बोली नवीन कुमार रामेश्वर सोनी राजोद द्वारा 15,000,00 लाख लगाई गई यह दुकान उनके नाम से की गई। सर्वप्रथम आरक्षित वर्ग की 10 प्रतिशत दुकानों का लाट से निकाली गई जिसमे 03,13,20, नंबर की दुकान है आरक्षित रही। दुकानों की नीलामी की राशि कुल3,32,52,000 एकत्रित होगी, जिससे 34 दुकानें का निर्माण होगा जिसकी शीघ्र ही दुकानों की निविदा आमंत्रण सूचना प्रकाशित की जाएगी। दुकान नीलामी के समय मंडी अधिकारी, उपयंत्री श्रीमती माला सोलंकी, मंडी निरीक्षक उदय सिंह चौहान, प्रभारी अधीक्षक हरी शंकर जोशी, सहायक ग्रेड 3 मांगीलाल सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक लाल सिंह किराड आदि मंडी अधिकारी उपस्थित रहे। फोटो कैप्शन
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश