रुपेश मोरे रिपोर्टर




आज ग्राम करानिया मे बंजारा समाज के द्वारा बैठक का आयोजन हुवा, जिसमे आने वाली 15 फरवरी को संत सेवालाल जयंती मनाने पर चर्चा हुई, और आगामी 25 दिसम्बर को फूटी कोटि इंदौर मे बंजारा समाज द्वारा किये जा रहे शक्ति प्रदशन के विषय मे सभा प्रभारी अजमल नायक ने बताया की इंदौर मे फूटी कोटि चौराहा का नाम संत सेवालाल रखने हेतु प्रदशन किया जायेगा, और 15 जनवरी को महाराष्ट्र मे 25 जनवरी को बंजारा समाज का महाकुम्भ होगा जिसका उदेश्य समाज को एकत्रित करने का होगा, सभा उपस्थित गुलाब पंवार ने युवाओं से अपील की वह समाज के प्रति आगे आये और उनका सहयोग करें,
सभा मे दूर से आये समाज कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए, सभा मे समाज प्रभारी अर्जुन नायक अहिरखेड़ा.भीकाजी जाधव करानिया.उत्तम पंवार मवासिया.ताराचंद राठौर. मोहन पंवार. खुमान राठौर. छोगालाल पंवार शंकर जाधव. संतोष पंवार दरबार नायक. और युवा अरुण पंवार सचिन जाधव.शुभम पंवार हुकुम राठौर. कृष्णा पंवार राहुल पंवार उपस्थित थे…
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश