Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

किरण रांका रिपोर्टर



पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग के निर्देशानुसार मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा द्वारा थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराधो में आरोपीगण की पतारशी करने हेतु निर्देशित किया गया था।
घटना क्रम –दिनांक 29.09.2022 को रेस्ट हाउसे के पीछे पार्वती नदी पंडुशिला के पास अलीपुर आष्टा से शासकीय पार्वती बैराज की 12 शटर चोरी होने एवं दिनाँक 13.12.2022 को पुन: शासकीय पार्वती बैराज की 12 शटर चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर से उक्त दोनो दिनाँक को थाना पार्वती पर पृथक पृथक चोरी के प्रकऱण कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – दिनाँक 29.09.22 को शासकीय पार्वती बैराज की 12 शटर चोरी की घटना होने के बाद से ही थाना पार्वती पुलिस द्वारा रेस्ट हाउसे के पीछे पार्वती नदी पंडुशिला के पास अलीपुर आष्टा में चोरी के आरोपीगण की तलाश की जा रही थी दिनाँक 13.12.22 को शटरो की चोरी की पुनरावृत्ती होने पर पुलिस द्वारा आरोपीगण की शिनाख्तगी हेतु मुखबीरो से चर्चा की गई तथा तकनिकी अनुसंधान करने पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की मर्दाखेडी के जंगल मे नगर पालिका कचरा डालता है वाह पर कथाई रंग की आयसर वाहन खडा है जो कुछ लोग सामान लोड कर रहे है सूचना प्राप्त होने पर मय फोर्स के मर्दाखेडी के जंगल मे पहुचे एक आयसर गाडी गढडे खडी हुई दिखी जिसे फोर्स की मदद से घेराबन्दी किया पुलिस को देखकर एक वयक्ति आयसर ट्रक के केविन से उतर कर दोड लगाकर भागने लगा तथा अन्य 03 व्यकित आयसर ट्रक के पीछे से कूदकर भागने लगे जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकडा तथा आयसर ट्रक का चालक आयसर मे बैठा मिला तथा आयसर गाडी को चैंक करने पर नगर पालिका आष्टा के पार्वती नदी मैं पानी रोकने के लिये लगाने वाली लोहे की 03 शटर आयसर गाडी ट्रक एमपी 13जी. बी.4398 के अन्दर ऱखे मिले जिमनसे पुछताछ करने पर बताया गया की हम सभी लोग पार्वती नदी के किनारे रेस्टहाउस के किनारे पाडूशिला से लोहे की शटर चोरी करने के बाद मर्दाखेडी के जंगल मे छुपा दिया था । आज उसी आयसर गाडी ट्रक एम. पी. 13 जी. बी.4398 से लोड कर के बैचने के लिये लेकर इंदौर जा रहे थे तथा दो तीन महिने पहले भी उसी जगाह से पार्वती नदी के किनारे रेस्टहाउस के किनारे पाडूशिला से लोहे की 27 शटर और चोरी किये थे जिन्हे इंदौर मे कबाडी की दुकान मे बैचकर रूपये लेकर हम सभी लोग ने आपस मे बाट लेना बताया जो आरोपीगण से 03 चोरी गई शटर व आईसर गाडी जप्त की गई तथा उक्त आरोपीगण द्वारा पूर्व में की गई चोरी के संबंध में पुछताछ करने पर अन्य दो साथीयो के नाम बताने पर 02 अन्य आरोपीगण को उनके निवास स्थान से पकडकर अपराध के संबंध में पुछताछ करने पर जुर्म करना स्विकार करना चोरी की गई शटर को इंदौर कबाडी के पास बेचने पर पैसे को आपस में बाँट लेना बताने पर उक्त अपराध में इस्तमाल की गई आईसर वाहन व चोरी के बाद अपने अपने हिस्से में आये रूपयो में से खर्च करने बाद शेष बचे पैसे जप्त किये गये तथा आरोपीगणे को माननीय न्यायालय आष्टा पेश किया गया है ।
जप्त मशरुका – 03 शासकीय शटर , अपराध में इस्तमाल की गई 02 आईशर वाहन ,तथा नगद राशी कुल मशरुका 24,49,740 रूपये ।
तरिका वारदात – आरोपीगण द्वारा रेस्ट हाउसे के पीछे पार्वती नदी पंडुशिला के पास अलीपुर आष्टा से शासकीय शटरोकी चोरी कर इंदौर कबाडे में बेच कर अवैध धन अर्जीत करते थे ।
नाम आरोपी – 1. आतिक उर्फ गुर्री पिता शहताब जाति मुस उम्र 42 साल निवासी ग्राम किला आष्टा जिला सीहोर

  1. आशिक पिता इदूखां जाति पिंजारा उम्र 41 साल निवासी बाउडी के पास पुराना दशहरा मैदान
    खेडापति रोड आष्टा
  2. फिरोज पिता छोटे खां जाति मुस उम्र 36 साल निवासी सिगारचोरी थानासिद्दीगंज जिला सीहोर
  3. सोनू उर्फ शाहिल पिता चुन्नू खां जाति मुस उम्र 32 साल निवासी किला आष्टा जिला सीहोर
  4. नवल पिता सिद्द जाति मालवीय उम्र 42 साल निवासी ग्राम बगाना तह सांवरे थाना हातोद इंदौर
    जिला इंदौर
    6.फिरोज पिता मंसूर जाति पठान उम्र 20 साल निवासी जुम्मापुरा किला आष्टा
    7.समीर शाह पिता असंरा शाह जाति मुसलमान उम्र 18 साल निवासी किला आष्टा
    सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श , सउनि लोकसिह मरावी, सउनि अशोक श्रीवास्तव प्रआऱ 50 जगदीश , प्रआर 613 अशोक , प्रआर 388 राजकुमार बीटा मोबाईल आर 59 राहूल ,आर 826 सचिन आर 213 संजय आर 46 मनोज ,आर 179 रामबाबु , आऱ 55 अनिल ,आर 433 सोमपाल ,आऱ 429 राजकुमार आर 801 अरुण , आर 679 अर्जुन ,आर 422 दुर्गा प्रसाद , आर 822 अजय , आर 843 श्याम , म.आर 756 रंजना , म.आर 812 रितु , म.आर 874 हिरामणी , सैं 142 मानसिह ,सै 230 आत्माराम , सायबर सेल सीहोर एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।