शकील खान रिपोर्टर

मौलाना शमशाद आलम साहब ने 26 तथा 27 अक्टूबर की दरमियानी रात को एक तकरीर प्रोग्राम में मुस्लिम महिलाओं को और पुरुषों को अभद्र शब्द कहे थे जिसको लेकर मुस्लिम समाज में रोष की स्थिति थी उस पर अक्सर मौलाना साहब को मनावर के जिम्मेदार साहिबान समझाते रहे परंतु मौलाना ने किसी एक की नहीं चलने दी और मौलाना शमशाद आलम साहब मस्जिद में ताला लगाकर चाबी अपने साथ लेकर घर चले जाते हैं जिसको लेकर मुस्लिम समाज में और ज्यादा ही रोष की स्थिति चल रही है इसको लेकर कमेटी के लोगों ने यह निर्णय किया था कि तारीख 18 दिसंबर 2022 को एक मीटिंग रखकर मौलाना शमशाद आलम साहब को समझाया जाएगा और कमेटी को भी समझाया जाएगा ताकि लोग नमाज हुसैनी मस्जिद में पढ़ सके पर मौलाना शमशाद आलम साहब ने मनावर के मुस्लिम समाज के लोगों के खिलाफ यह कहते हुए शरारती और कितना फसादी एक आवेदन अनुविभागीय अधिकारी मनावर को दीया जिस से मनावर शहर के मुस्लिम आवाम ज्यादा रोष में आ गई और आज मौलाना शमशाद आलम साहब और कमेटी के खिलाफ श्रीमान थाना प्रभारी महोदय के नाम एक ज्ञापन दिया और डीआईजी साहब , एसपी साहब , और कलेक्टर साहब , को भी ज्ञापन देकर कार्यवाई की मांग की जाएगी यह निर्णय लिया और बावजूद इसके कार्यवाही नहीं होती है तो आगे फिर कार्यवाही करने का निर्णय लिया जाएगा जिसमे शहर के वरिष्ठ गण बुजुर्ग और मुस्लिम समाज के करीब 100 से ज्यादा लोग थाने पर गए हाजी शहाबुद्दीन साहब , करामत पठान साहब, सादिक सेरानी , फिरोज पठान पत्रकार , अमजद पठान, परवेज पठान , जामा मस्जिद सदर पुत्र मुबारक ( एम,आर, ), खजांची अकरम खत्री , सेकेट्री जाकिर हुसैन नुरी , रईस भाई अगवान , अता मोहम्मद पत्रकार , अब्दुर्रउफ खत्री, मेहबूब पठान ( मामु ) , पट्टु शाह, मोहम्मद हारुन खत्री , वसीम खत्री , मुबारक मनीहार , अन्य ने जाकर ज्ञापन देकर कार्यवाई की मांग की ज्ञापन का वाचन जाकिर हुसैन नूरी ने किया
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश