स्थान मध्य प्रदेश लोकेशन रायसेन
नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ


एंकर रायसेन। एक नहीं बल्कि पूरे 2 महीने गुजर जाने के बाद भी शाहपुर और भर्तीपुर के सैकड़ों किसानों को खरीफ फसलों के नुकसान की राहत राशि का भुगतान नहीं हुआ है ।ऐसी स्थिति में किसान नायब तहसीलदार कार्यालय सांची के कई चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन बावजूद इसके अन्नदाताओं को राहत राशि नहीं मिल सकी है ।इस मामले में किसानों ने जब नायब तहसीलदार नियति साहू सांची को दोबारा शिकायत की वह बोली जल्द ही किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान करा दिया जाएगा।
शाहपुर के किसान बाबर खान,शेरा आदिवासी भूपेंद्र सिंह, रवि कुमार,जीवन सिंह राकेश सिंह मूरत सिंह बलवीर सिंह,बाबूलाल नीलेश कुमार हुकम सिंहनवेद खान गौरव कुमार अमान सिंह रामनरेश तुलसीराम उइके वगैरह ने बताया कि क्षेत्र के किसानों की अति बारिश की वजह से किसानों की धान सोयाबीन फसल 90 फीसदी बर्बाद हो गई थीं।लेकिन राजस्व हल्का पटवारी तत्कालीन पटवारी धर्मेंद्र घुरे ने किसानों की अति वर्षा की वजह से खरीफ फसल बर्बादी की भेंट चढ़ गई थी। परेशान किसानों की शिकायत पर पटवारी घुरे को फसल नुकसान सर्वे के मामले में पूरी तरह से घोर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर अरविंद दुबे के आदेश पर तत्काल पटवारी घुरे को निलंबित कर दिया था।अब यहां किसी दूसरे पटवारी की पदस्थापना हो चुकी है।बावजूद इसके सैकड़ों किसानों को फसल नुकशान की राहत राशि भुगतान नहीं हो सकी है।इस गंभीर मामले में हुई लापरवाही की शिकायत सांसद विदिशा रायसेन रमाकांत भार्गव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, जिले के प्रभारी मंत्री व सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया सहित कलेक्टर अरविंद दुबे को की जाएगी।जबकि सर्वे टीमों ने धान फसल के नुकसान का आंकलन भी हो चुका है।धान खेतों में पानी निकासी नहीं होने की वजह से यलो मौजेक रोग लगने से भी पूसा बासमती धान बर्बाद हो गई थीं।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश