मुकेश अम्बे रिपोर्टर





Vo***शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के द्वारा बड़गांव में लगाया गया दिवा शिविर। उक्त शिविर प्राचार्य डॉ एन एल गुप्ता एवम् रा. से. यो. के जिला संगठक डॉ आर एस मुजाल्दा के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रणजीत सिंह मेवाडे डॉ.राजमल सिंह राव एवं डॉक्टर श्वेता कटियार के द्वारा दिवा शिविर के उपलक्ष में गोद ग्राम बड़गांव में शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित एक रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा व्यक्ति की दशा एवं दिशा दोनों परिवर्तित हो जाती है अतः समाज में शिक्षा के महत्व को विशेष रूप से बताया गया शिक्षा समाज का मूल आधार है शिक्षा के बिना व्यक्ति परिपूर्ण नहीं हो सकता है। उक्त शिविर में शिक्षा के स्तर हेतु सर्वे किया गया जिसका उद्देश्य शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ना एवं ड्रॉप आउट विद्यार्थियों को शिक्षा सेतु के माध्यम से शिक्षा से पुनः जोड़ा जाए ताकि उनका संपूर्ण विकास हो सके। उक्त शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सीनियर विद्यार्थी गंगाराम जाधव, अजय चौहान मांगीलाल पवार, गणेश कुशवाहा दिनेश कन्नौज, धरम डावर, रामदेव सोलंकी, हरीश चौहान, बादल गिरासे ,प्रवीण चौहान सचिन भूरिया, करमसिंह चौहान अभिजीत चौहान, रोशनी सोलंकी सुशीला खरते, शकुंतला वास्कले अंजलि निगवाल, रीना डावर एवम् अजय पाटीदार ,सुरेश डोडवा आदि विद्यार्थी उपस्थित थे।
बाइट – डॉक्टर रणजीत सिंह मेवाड़े
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*