किरण रांका रिपोर्टर



आष्टा/ जेडी किड्स एकेडमी द्वारा खेल प्रतियोगिता का अयोजन विगत कई दिनों से किया जा रह था, जिसका समापन आज नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा एवं विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में सभी ग्रुप के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर एवं आकर्षक सेल्फी पॉइंट भी बनाये गए । महाराणा प्रताप ग्रुप द्वारा चित्तौरगढ़ के किले का मॉडल बनाया गया जो सबसे आकर्षण का केंद्र रहा। कबड्डी, थ्री लेग रेस, चेस, खो खो, बैडमिंटन, स्पून रेस, पाउडर ट्रांसफर, वॉटर बोटल फिलिंग कंपीटिशन इत्यादि अनेक खेल आयोजित किए गए। प्रतियोगिता में कल्पना चावला ग्रुप, महाराणा प्रताप ग्रुप, एरिस्टोटल ग्रुप और डॉ कलाम ग्रुप के बीच जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। फ्रॉग रेस में प्राशुक जैन, निखिल कुशवाह, रितिका, ठाकुर माही चौहान विजयी रहे। वहीं स्पून रेस में प्रियांशी प्रजापति, शिवराज, समर, साक्षिता और रिद्धिमा साहू, प्राशुक जैन, निखिल, माही चौहान, खुशबू ने बाजी मारी। सस्वर गायन प्रतियोगिता में आशी जाट और भरत विजयी रहे। बेस्ट पोएम एंड एक्शन में इनाया खान, ऑर्थवी जैन, दीक्षा, आरव, भव्या मेवाड़ा, वंश, आर्था झा, देवांश पुरी, वेदांशी सिसोदिया, कृतिका विजयी रहे। इसी प्रकार 100 मीटर रेस में लव राजपूत, आयूष, टिंकू, जतीन, दीपेश मेवाड़ा, पार्थ, शिवराज, रोनिक ठाकुर, लक्ष्य मेवाड़ा विजयी रहे। बैडमिंटन में टीना मेवाड़ा और रिया, विनीता, कुमकुम, नैतिक, सोहन, उमा, रोहित और अंकित विजयी रहे। सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा एवं विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, रुपाली सोनी, अनमोल सेन, रजनी मेवाड़ा, जिकरा खान, निशा पिपलोदीया, जितेन्द्र बुदासा, वैभव मेवाड़ा, विजय मेवाड़ा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था। संचालन राम जाट और तृप्ति पंथी ने किया, वहीं आभार विद्यालय डायरेक्टर दीपक मेवाड़ा द्वारा किया गया।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश