इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

उज्जैन सुप्रीमकोर्ट अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी ने निज़ामुद्दीन गरीब नवाज कॉलोनी ,ग्यारसी नगर,सहित सभी जगहों का दौरा किया यहाँ के रहवासियों से मुलाक़ात भी की एहतेशाम हाशमी को रहवासियों ने बताया हम यहाँ वर्षों से रह रहे है अब हमें यहाँ से हटाया जा रहा है तो वही तकिया मस्जिद गरीब नवाज कालोनी के लोगो ने अपनी परेशानी बताते हुए बताया की हम कई वर्षो से यहाँ रह रहे है लेकिन कुछ दिन पहले न्यूज़ पेपर के माध्यम से हमे जानकारी मिली की पार्किंग बनाने के लिए हमे हटाया जा रहा है एहतेशाम हाशमी ने इन लोगों की मदद करने का वादा किया साथ एहतेशाम हाशमी ने कहा सरकार इन गरीबो को बेघर करने का काम बन्द करे ये लोग कई वर्सो से रह रहे है सिर्फ़ पर्किंग के लिए इनको बेघर नही कर सकते
वही पर्किंग के लिए दूसरी जगह है वहाँ बना दे राजनीतिक लोग गरीबों को बेघर करने का बन्द करे नही तो हमें सुप्रीमकोर्ट जाने को मजबूर न करे एहतेशाम हाश्मी ने दो दिन उज्जैन रुककर सभी कालोनी वालो से मुलाक़ात की साथ ही सभी समाज के वरिष्ठ जनों से मुलाक़ात की उन्होंने कहा उज्जैन में सभी लोग भाई चारे से रहते है यहाँ पर हिंदु मुस्लिम सिख ,ईसाई सभी साथ मिलकर रहते है राजनीतिक लोग इन्हें तोड़ने का काम बन्द करे ओर ये शहर गंगा जमना की तहज़ीब की मिशाल माना जाता है यहाँ के।लोग आपसी भाई चारा बना कर रहते है उन्हें राजनीति से दूर रखें
बाइट, सुप्रीकोर्ट अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल