इऱफान अन्सारी रिपोर्टर

उज्जैन जूना सोमवारिया रिंगरोड़ स्थित हज़रत यूसुफ ज़लाल शाह वली व रफ़ीक साब वारसी की की मजार पर कमेटी ने सांफ़ा बांधकर ओर हार पहना कर इस्तकबाल किया अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी ने दरगाह पर फातेहा पड़ी ओर ओर देश की तरक्की ओर भाई चारे की दुआ की ओर कहा उज्जैन वलियों का शहर है यहाँ कई बड़े वली आराम फरमा रहे है में जब भी उज्जैन आता हूँ सभी दरगाहों पर जियारत करने जाता हूँ यहाँ के लोग सभी साथ मिलकर रहते है इनसे मुलाक़ात करके अच्छा लगता है उज्जैन में गंगा जमना तहज़ीब की मिशाल देखने को मिलती है इस मौके पर
एडवोकेट अख़लाक़ एहमद क़ुरैशी, हमीद खान, इस्माईल भाई रंग वाले,खादिम शाहिद बाबा, सदर यूनुस भाई ,शाकिर मेव,सैयद मुजफ्फर ,गब्बर शाह,जमील एहमद,इल्यास शाह, मुन्ना अन्सारी, फरदीन एहमद,अमज़द पठान,सहित तमाम जायरीन मौज़ूद रहे
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश