स्थान मध्य प्रदेश लोकेशन रायसेन
नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ




एंकर रायसेन शासन के निर्देशानुसार अन्य देशों में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के दृष्टिगत जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार हेतु कलेक्टर अरविंद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल की उपस्थिति में जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई। कलेक्टर दुबे तथा पुलिस अधीक्षक शहवाल द्वारा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयों, टीकाकरण एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। कलेक्टर दुबे ने सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री तथा सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
कलेक्टर दुबे ने बताया कि आगामी दिनों में कोविड के संभावित संक्रमण की स्थिति में हम किस प्रकार संक्रमण को रोकते हुए उपचार करेंगे। कोविड के प्रोटोकॉल अनुसार कोविड संक्रमित व्यक्ति को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में लाकर चिकित्सक और अन्य स्टॉफ द्वारा कोविड आईसीयू में भर्ती कर उपचार किए जाने के संबंध में मॉक ड्रिल की गई है। कलेक्टर श्री दुबे ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से शासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। नागरिक भी सचेत रहे, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे तथा मास्क जरूर लगाएं।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो