जितेन्द्र सोनी रिपोर्टर



बिछुआ। (खमारपानी) मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा विकासखंड बिछुआ के सेक्टर क्रमांक 3 खमारपानी में प्रस्फुटन समिति की मासिक बैठक का आयोजन आज दिनांक 28/12/2022 को ग्राम पंचायत भवन में किया गया जिसमें ब्लॉक समन्वयक महोदय श्री दीपक गेडाम जी, प्रस्फुटन समिति के सदस्य अध्यक्ष एवं नवांकुर संस्था से भजनलाल वर्मा, परामर्शदाता रामराज्य वर्मा एवं मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश परतेती जी ग्रामीणों की उपस्थित मैं किया गया जिसमें पेसा एक्ट के बारे में ब्लॉक समन्वयक महोदय श्री दीपक ग्राम जी के द्वारा विस्तार से बताया गया, साथ ही जल संरक्षण, नशा मुक्ति अभियान, ऊर्जा संरक्षण एवं मुख्यमंत्री जन सेवा योजनाओं के बारे में बैठक में जानकारी दी गई एवं आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें विशाल बघेले, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष निखिल परतेती, बीएसडब्ल्यू छात्राएं शशिकला, सरिता मैडम, हंसलाल,रामकिशोर, निसार खान का सहयोग रहा, यह कार्य जिला समन्वयक पवन, सहगल सर एवं, बिछुआ ब्लॉक समन्वयक दीपक गेडाम सर के मार्गदर्शन में किया गया।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां