ब्यूरो वाजिद अली कुरेशी


रतलाम में दिनांक 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में महू के किड्स वर्ल्ड स्कूल की की खिलाडी शिवानी बनोधा ने रजत पदक प्राप्त किया इसी के साथ परिणीति सिंह शेखावत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता में कुल 200 खिलाडियो ने भाग लिया। जिसमे जिला रतलाम पहले स्थान पर रहा दुसरे स्थान पर धार तथा तीसरे स्थान पर उज्जैन रहा। संस्था के डायरेक्टर श्री रोशन सिंह शेखावत , कोच सतलेश शर्मा एवं खुशाल खडसे एवं स्कूल स्टाफ ने शिवानी बनोधा की इस सफलता पर को बधाई दी एवं शुभकामनाएं के साथ उज्वल भविष्य की कामना की ।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां