ब्यूरो वाजिद अली कुरेशी


रतलाम में दिनांक 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में महू के किड्स वर्ल्ड स्कूल की की खिलाडी शिवानी बनोधा ने रजत पदक प्राप्त किया इसी के साथ परिणीति सिंह शेखावत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता में कुल 200 खिलाडियो ने भाग लिया। जिसमे जिला रतलाम पहले स्थान पर रहा दुसरे स्थान पर धार तथा तीसरे स्थान पर उज्जैन रहा। संस्था के डायरेक्टर श्री रोशन सिंह शेखावत , कोच सतलेश शर्मा एवं खुशाल खडसे एवं स्कूल स्टाफ ने शिवानी बनोधा की इस सफलता पर को बधाई दी एवं शुभकामनाएं के साथ उज्वल भविष्य की कामना की ।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र