बालकिशोर मिश्रा के साथ मुकेश कुमार पुरवंशी की रिपोर्ट




अटेर भूरी मठी श्री हनुमान मंदिर पर राम नाम महिमा गान के साथ राम कथा शुरू। वुधवार अटेर भूरी मठी स्थित श्री हनुमान मंदिर पर राम कथा चल रही है। जिसमें राम कथा परीक्षित श्री विनोद कुमार जोशी(अध्यापक), कथा वाचक व्यास श्री राम वरन शर्मा जी ने श्री राम नाम महिमा सुखदाई प्रसंग सुनाना शुरू किया और कहा कि भगवान राम और माता सीता का प्रेम समर्पण आज भी जगजाहिर है भगवान
राम के मनोहर मनमोहक प्रेम प्रसंग के प्रस्तुतीकरण से लोग आत्म विभोर हो गए और राम कथा सुनने के लिए भारी संख्या में भक्तजन संत, महात्मा, महिला और पुरुष बालक बालिकाओं आदि श्रद्धालुओं की संख्या अधिक से अधिक देखने को मिली। राम नाम महिमा गान से पूरा वातावरण
भक्ति मय हो राम मय हो गया।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां