स्थान मध्य प्रदेश लोकेशन रायसेन
नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ


एंकर रायसेन। ससुर के शराब पीने की आदत से एक बहू इतनी परेशान हो गई की वह मायके जाकर रहने लगी। हालांकि पति-पत्नी के बीच कोई झगड़ा नहीं था। इस प्रकरण में पति के बड़े भाई ने सकारात्मक भूमिका निभाते हुए दोनों परिवारों के बीच बनी खाई को पाटा और अब बहू अपने ससुराल में पति से साथ रह रही है।
परिवार परामर्श केन्द्र में आए इस प्रकरण में दोनों परिवारों ने सूझबूझ का परिचय दिया। जेठ की समझाइश और घर में आगे से माहौल ठीक होने के आश्वासन पर बहू ससुराल आकर अपने पति के साथ रहने को तैयार हो गई। परिवार परामर्श केन्द्र ने उन्हें इस निर्णय पर बधाई दी। मंगलवार को परिवार परामर्श केंद्र में 7 प्रकरण रखे गए, जिनमें से तीन प्रकरण निराकृत किए गए, शेष 4 प्रकरणों में पक्षकारों को आगामी तारीख दी गई है।
बैठक में एसडीओपी अनीता प्रभा शर्मा, अध्यक्ष कैलाश श्रीवास्तव, सलाहकार अशोक गुप्ता, चेतन राय, अनीता राजपूत, एएसआई अनिल वर्मा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण प्रसाद, आरक्षक लोकेंद्र मौर्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि एसपी विकास शहवाल के निर्देशन व एएसपी अमृतलाल मीणा के मार्गदर्शन में हर मंगलवार को एसडीओपी कार्यालय में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से पारिवारिक विवादों को आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास किया जाता है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश