स्थान मध्य प्रदेश लोकेशन रायसेन
नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ


एंकर रायसेन। ससुर के शराब पीने की आदत से एक बहू इतनी परेशान हो गई की वह मायके जाकर रहने लगी। हालांकि पति-पत्नी के बीच कोई झगड़ा नहीं था। इस प्रकरण में पति के बड़े भाई ने सकारात्मक भूमिका निभाते हुए दोनों परिवारों के बीच बनी खाई को पाटा और अब बहू अपने ससुराल में पति से साथ रह रही है।
परिवार परामर्श केन्द्र में आए इस प्रकरण में दोनों परिवारों ने सूझबूझ का परिचय दिया। जेठ की समझाइश और घर में आगे से माहौल ठीक होने के आश्वासन पर बहू ससुराल आकर अपने पति के साथ रहने को तैयार हो गई। परिवार परामर्श केन्द्र ने उन्हें इस निर्णय पर बधाई दी। मंगलवार को परिवार परामर्श केंद्र में 7 प्रकरण रखे गए, जिनमें से तीन प्रकरण निराकृत किए गए, शेष 4 प्रकरणों में पक्षकारों को आगामी तारीख दी गई है।
बैठक में एसडीओपी अनीता प्रभा शर्मा, अध्यक्ष कैलाश श्रीवास्तव, सलाहकार अशोक गुप्ता, चेतन राय, अनीता राजपूत, एएसआई अनिल वर्मा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण प्रसाद, आरक्षक लोकेंद्र मौर्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि एसपी विकास शहवाल के निर्देशन व एएसपी अमृतलाल मीणा के मार्गदर्शन में हर मंगलवार को एसडीओपी कार्यालय में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से पारिवारिक विवादों को आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास किया जाता है।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र