इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

खंडवा 30 दिसंबर 2022 अल हज हाजी रियाज हुसैन साहब का योमे पैदाईश (जन्म दिन) आज हजरत खानशाह वली वार्ड खंडवा में सादगी से मनाया मौके पर मेहमाने खास जनाब सैय्यद निसार अली शहर काजी खंडवा गुरमीत सिंग उबैजा (मित्ति) भय्या,आलोक सेठी जी इसस हित्यकार,वरिष्ठ पत्रकार जय नागड़ा जी मेहमाने खुसूसी अज़ीम हासिम बाबा भाई,मेहमूद खान,शेख शकील,अहमद पटेल पूर्व नेता प्रतिपक्ष,रुबाब पठान,शब्बीर कादरी पार्षद,लव जोशी,ईस्माइल खान,अश्विनी बख्शी,मो.जाफर,सैय्यद असलम,इमरान पटेल,मोहसिन खान,आसिम खान के मुबारक हाथो से सर्द मौसम में जरूरत मन्दो को शॉल व स्कूली बच्चों को बस्ते दिए गए।
इस मौके परकालू मंसूरी,अनीस भाई फ्रूट,मोहम्मद साहब,मो.अक़ीब,जुबैर शाह,मुन्नु भाई, सादिक़ नलवाला,जज साहब,हसन पठान व बड़ी तादाद मोहल्ले के लोगो ने रियाज हुसैन जी को मुबारक-बाद पेश की।
निजामत (संचालन) रुबाब पठान ने किया
शुक्रिया (आभार) अहमद पटेल ने माना
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..