इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

सर्द रात में जरूरतमंदों को कंबल और रजाई का वितरण किया गया । सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं उपाध्यक्ष कौन आप समीर उल हक ने विस्तृत जानकारी देते बताया संस्था द्वारा प्रत्येक मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन समाजसेवी स्वर्गीय अजीज भाई दरगाह वाला स्वर्गीय शिक्षाविद जहीर उल हक की स्मृति में फव्वारा चौक से चलाया गया । शहर के विभिन्न भागों में जरूरतमंदों को कंबल , रजाई का वितरण किया गया वाहन को शिक्षाविद राकेश उपाध्याय एवं इकबाल भाई दरगाह वाला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर शिक्षाविद उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा इस भीषण सर्दी के मौसम मे सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन चलाना एक सराहनीय कदम है , संस्था निरंतर रचनात्मक व सामाजिक कार्य मे अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है इसके लिए भी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर शिक्षाविद सादिक मंसूरी ,रईस अहमद सिद्दीकी पटवारी, रेहान शफ़क़, अशरफ पठान ,सैयद निजाम अली ,संजय जोगी, असलम खान, इरफान अंसारी, खोजेमा भाई चांदा वाला,सोनू सिंह आनंद , भूरु अंसारी खलीफा, रिजवान रॉयल, दिलशाद मंसूरी, अरशद गोरी, सामाजिक कार्यकर्ता रईस अहमद, इमरान खान, निराला खान,अब्दुल रजाक शाहरुख खान आबिद खान,पूर्व अध्यक्ष इकबाल उस्मानी उपस्थित थे l गंगाधर महा, असलम भाई दरगाह वाला ,कमर अली , जमीर उल हक,नासिर मंसूरी, वसीम कुरेशी, सादिक मंसूरी , जावेद खान,रिंकू सिंह आनंद, अमरेंद्र सिंह का सराहनीय सहयोग रहा। उपरोक्त जानकारी सचिव धर्मेंद्र राठौर ने दी
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*