पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर


लोकेशन सेठिया/परासिया
परासिया विधानसभा के पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया के सुपुत्र सौरभ बावरिया के संज्ञान में सेठिया के गरीब परिवार में छोटा सा बालक जिसका नाम रिशांत यादव है उक्त वालक को कैंसर है यह जानकारी उस क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से प्राप्त हुई उस विषय को सौरभ ताराचंद बावरिया ने बहुत ही गंभीरता से लेते हुए हैदराबाद में परिचित को अस्पताल पहुंचाकर स्टीमेंट बनवाया और स्टीमेंट के अनुसार आपरेशन हेतु मध्यप्रदेश सरकार से राशि हैदराबाद अस्पताल भेज दी गई और उस बालक का केंसर का नि:शुल्क आपरेशन सफल हुआ, मरीज के परिजन ने पूर्व विधायक पुत्र और मध्यप्रदेश सरकार का आभार माना और कहा कि सौरभ बावरिया जी ऋणिं हैं उन्होंने हम गरीबों का ध्यान रखते हुए हमारे बेटे का नि:शुल्क आपरेशन करवाया
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*