नगर में चल रही शिव महापुराण कथा में भगवान शिव का विवाह व गणेश जन्म धूमधाम से मनाया
*टांडा( धार)
*टांडा नगर में शिवमहा पुराण कथा का आयोजन बड़ी धूमधाम से स्थानी नरसिंह मंदिर प्रांगण पर मनाया जा रहा है कथा के दौरान जब भगवान गणेश का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जन्म के बाद भगवान गणेश का रिद्धि सिद्धि संग विवाह का प्रसंग आने पर छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा भगवान गणेश एवं रिद्धि-सिद्धि के रूप में बरात लेकर प्रांगण में पहुंचते ही श्रोताओं में उत्साह का माहौल हो गया एवं सभी माता बहनों जमकर बारात में नाच गाने करते हुए बारात में चल कर धूमधाम से हुआ विवाह इस आयोजन को लेकर नगर में उत्साह का माहौल है कथावाचक ज्योतिषाचार्य पूज्य श्री बनवारी लाल जी महाराज शिव पितांबर धाम गौशाला इंदौर के मुखारविंद से सात दिवस तक भगवान शिव पर आधारित शिव पुराण कथा का वाचन किया जा रहा है इस सात दिवसीय आयोजन में कल शिव पार्वती विवाह हुआ व आज भगवान गणेश का जन्म उत्सव वह भगवान गणेश का विवाह हुआ कथा बहुत विस्तार से भक्तों को समझाई जा रही है अंतिम दिवस अभिमंत्रित किए हुए रुद्राक्ष का वितरण भक्तों को किया जाएगा*
आपको बता दें यहां प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक पूजन यज्ञ हवन किया जा रहा है एवं आरती और प्रसादी का लाभ धर्म प्रेमी जनता के द्वारा प्रतिदिन लिया जा रहा है कथावाचक ज्योतिषाचार्य पंडित बनवारी लाल जी ने बताया कि सोमवार को भक्तों को पार्थिक शिवलिंग का विधि विधान के अनुसार पूजन अर्चन कराया जाएगा
टांडा से पप्पू शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*