लोकेशन/ सागर
दिनांक 05/01/23
ब्यूरो चीप भुजबल जोगी





स्लंग
सागर काकागंज निवासी रामेश्वर कोरी फोटो ग्राफर
विगत वर्षों से गरीब असहायों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का कार्य कर सैकड़ों लोगों को दिया नया जीवन दान, बहुत समय से ऐसे मानव सेवा निस्वार्थ भाव से करते आ रहे हैं इसी क्रम में आज बुंदेलखंड मेडिकल अस्पताल में भर्ती अर्चना अहिरवार बहुत दिनों से गंभीर रूप से बीमार रोग से ग्रस्त जिनका कोई सहारा नहीं और उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय है और उनके लिए अजेन्ट रक्त की आवश्यकता लगभग 3 वाटर खून,,।इसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता युवा रामेश्वर फोटोग्राफर को मिली तत्काल ही सुनैना पटेल ने गिरीराज पटेल ने मानवता की मिसाल पेश की गरीब लड़की को रक्तदान कर नया दिया जीवन दान। समाजसेवी रामेश्वर फोटोग्राफर ने कहा सैकड़ों गरीबों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहे और गिरीराज पटेल ने लगभग 40 बार से अधिक लोगो को नि शुल्क रक्तदान कर चुके एवं कु सुनेना पटेल ने बहुत बार रक्तदान किया तथा इसमें सहयोग करने वाले गौरांश पटेल लोकेंद्र सिंह बलराम पटेल ठाकुर, सुरेन्द्र विश्वकर्मा विकास पत्रकार सुमित कुमार सुदामा कोरी चंदू कोरी कमलेश प्रजापति आकाश मासाब संजय कोरी आदि रक्तदान मानव सेवा के गुप से है
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..