ब्यूरो चीफ मुकेश अम्बे





अंजड -शनिवार को विवरेस्वर महादेव मंदिर शिवालय धाम अंजड रात्रि 8 बजे से शुरू की जाएगी राज्य स्तरीय संगीतमय सुंदरकांड प्रतियोगिता ,जिसकी तैयारी जोर शोर की जा रही है ,आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश पाटीदार ने बताया की राज्य स्तरीय संगीतमय सुंदरकांड प्रतियोगिता 7 जनवरी वार शनिवार रात्रि 8 बजे से प्रारंभ की जावेगी जिसमे श्री पंचेश्वर रामायण मंडल अलीराजपुर ,श्री राम सेवक सुंदरकांड मंडल रतलाम ,श्री महाकाल मंडल केसुर,श्री प्रेमी रामायण मंडल इंदौर इन चार टीम को प्रतियोगिता आमंत्रित किया गया है ,जिसमे
प्रथम पुरस्कार 13000 रुपए श्री नरेंद्र पाटीदार भाजपा मंडल अध्यक्ष अंजड के द्वारा ,द्वितीय पुरुष्कार 11000 श्री मति पुस्पा संजय परमार द्वारा ,
तृतीय पुरस्कार 9000 श्री राकेश जी मनावरिया द्वारा एवं चतुर्थ स्थान आने पर 7000 रुपए आकृति ज्वेलर्श अंजड द्वारा दिया जावेगा ।
प्रथम ,दितीय ,तृतीय एवं चतुर्थ स्थान आने वाली टीमों को शील्ड पुरुषकार श्री शिवराम सन अंजड द्वारा प्रदाय की जावेगी।
हनुमान जी का होगा विशेज चोला श्रंगार , आयोजक शिवालय भजन मंडल अंजड द्वारा हनुमान चालीसा से की जावेगी सुंदरकांड प्रतियोगिता की शुरुवात ।
भक्तो के लिए चाय और स्वल्पाहार की निशुल्क व्यवस्था R.P. ज्वेलर्ष के द्वारा की जावेगी ,
महाआरती और प्रसादी वितरण के साथ होगा कार्यक्रम का समापन ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश