केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से की थी सांसद श्री उदय प्रताप सिंह और श्री कैलाश सोनी ने मांग..
पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर

करेली। देशभर में अत्याधुनिक सड़कों के उन्नयन के बीच नरसिंहपुर जिले को भी एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। नरसिंहपुर से नागपुर व्हाया छिंदवाड़ा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन के रूप में घोषित कर निर्माण कराने के संबंध में नर्मदापुरम-नरसिंहपुर सांसद श्री उदय प्रताप सिंह औेर कैलाश सोनी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर मांग की थी। सांसद श्री सिंह द्वारा श्री गडकरी को लिखे गए पत्र मैं राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी द्वारा भी हस्ताक्षरित सहमति दी गई थी। तत्संबंध में केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी द्वारा 19.12.2022 को नर्मदापुरम-नरसिंहपुर सांसद श्री सिंह को लिखे गए पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि नरसिंहपुर से नागपुर व्हाया छिंदवाड़ा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन के रूप में घोषित कर निर्माण कराने के निर्देश अधिकारियो को जारी किये गए हैं। श्री गडकरी ने प्रेषित पत्र में उल्लेखित किया कि कृपया अपने पत्र क्रमांक वीआईपी/01/22, दिनांक 26.11.22 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा आपने नरसिंहपुर से नागपुर व्हाया छिंदवाड़ा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन के रूप में घोषित कर निर्माण कराने के संबंध में अनुरोध किया है। वर्तमान में नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति यातायात के घनत्व, माल ढुलाई, यात्री आवाजाही, क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक दृष्टिकोण, पर्यटन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय के तहत विचाराधीन है। आपके निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास के महत्व को समझते हुए तथा उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए तथा प्राथमिकता के आधार पर आपके द्वारा प्रस्तावित मार्गों को मंत्रालय के नए राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यक्रम में शामिल करने के लिए मैंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा के फोरलेन मार्ग से जुड़ने से नागपुर तक की आवाजाही सुगम होगी। गौरतलब है कि स्वास्थ्य एवं व्यापार के क्षेत्र में हजारों लोग नागपुर आवाजाही करते हैं, जिनके लिए फोरलेन सड़क बड़ी सौगात साबित होगी।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश