मोहन शर्मा रिपोर्टर



गुना। नर सेवा ही नारायण सेवा भाव से सेवाकार्य कर रही सेवा भारती द्वारा विगत 30 वर्षों से शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक जागरण और स्वावलंबन पर निरंतर सेवा कार्य किया जा रहा है इस संबंध में आज आज सेवा भारती द्वारा स्थानीय होटल में कार्यक्रम किया गया। जिसमें सेवा पुस्तिका का विमोचन एवं सेवा भारती द्वारा गुना जिले में एंव मध्य भारत प्रांत मे किए जा रहे कार्यों का वृत चित्रो का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम मुख्य वक्ता के रूप में रामेंद्र सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्री सेवाभारती , मुख्य अतिथि राधेश्याम धाकड़, अध्यक्षता अमित सोगानी एवं विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र खुराना एवं सेवा भारतीय अध्यक्ष रामवीर सिंह मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रामेंद्र सिंह द्वारा मध्य भारत प्रांत मे चल रहे सेवाकार्य की शुरुआत एंव कार्यो के किरयावन पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा की समाज के द्वारा ही हम समाज सेवा कर सकते हे। सरकार अपना काम करती हे लेकिन हमारा भी दायित्व है कि हम वंचित वर्ग की चिंता कर समाज में उनको उपयोगी बनाकर दूसरों की सेवा करने लायक बनाएं। मिडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय गिरधारी लाल सेन द्वारा दिया गया तथा स्वागत भाषण डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी ने दिया। सेवा भारती के कार्यों का प्रतिवेदन सेवा भारती के जिला सचिव अखिलेश विजयवर्गीय ने किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज रघुवंशी तथा आभार अमित गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेवा भारती द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई में नियमित अपनी सेवाए दे रहे निर्मल सोनी, राजाराम सिंदे बुंदेल सिंह यादव, कासीराम यूरिया, भंवरलाल पंत, मुन्ना लाल यादव, रंजना शर्मा, रत्नाकर, गोपाल सक्सेना का सम्मान कर उनके कार्य की सराहना की गई।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश