लोकेशन सागर
दिनांक 10/01/23
ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

राज्य स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिल्वर जुबली फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ सागर में लगातार विगत 25 वर्षों से लगातार राज्य स्तरीय दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा नरयावली विधानसभा क्षेत्र के सदर स्थित कजली वन मैदान में किया गया ।
इस अवसर पर प्रभु दयाल पटेल,राजकुमार केसरवानी, पंकज मखारिया, बलवंत राठौर, सुनील देव, शेखर चौधरी, श्याम सुंदर मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, हरिओम केसरवानी, चेन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए की गई, प्रारंभिक मैच आष्टा एवं बड़ोदरा राजस्थान के बीच हुआ, सभी प्रतियोगियों का परिचय मुख्य अतिथियों द्वारा लिया गया एवं उनको शुभकामनाएं दी गई।
नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 25 वर्षों से यह फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिल्वर जुबली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 30 टीमें भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता प्रतिदिन दोपहर 12 से सायं 4 तक बजे तक 16 जनवरी तक चलेगी, प्रतियोगिता में जीतने वाले को 51000 रू. की राशि प्रदान की जाएगी ,जबकि उपविजेता को 31000 रू. की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल सागर के बल्कि पूरे राज्यों के फुटबॉल के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन एमडी त्रिपाठी ने किया।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश