पं संदीप शर्मा रिपोर्टर


कटनी – शहर मे कटनी नदी पर बने नये पुल के नामकरण जिले मे मांग शुरू हो गई है। बहुजन समाज पार्टी की कटनी इकाई ने भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर जी के नाम पर ब्रिज के नामकरण की मांग की है। बसपा विधान सभा कटनी के प्रभारी महेंद्र गुड्डू सोनी के नेत्रतत्व मे गुरुवार समर्थको ने प्रदर्शन कर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। कटनी नदी पर बने ब्रिज मे अवागमन तो चालू हो गया लेकिन इसका नामकरण अभी तक नही हुआ है बसपा नेताओं नेने जल्द ही कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस दौरान बसपा प्रभारी फागुराम, वरिष्ठ बसपा नेता बिहारी लाल चौधरी, युवा बसपा नेता ओंम प्रकाश,सचिव संजय कुशवाह, वरिष्ठ नेता रामचरण कुशवाह, युवा नेता रवि, ओ पी चक्रवर्ती,जित्तु चौबे अनुज पांडे, सुनील कुंडे, एडव्हॉकेट बसंत बर्मन, पंच लल्ला कुशवाह,जगदीश, बासु, जमुना कोरी, राधे चौधरी, सुरेश कुशवाह, विनोद कुशवाह, मुकेश चौधरी आदि भारी संख्या मे कार्यकर्ता जन उपस्थित रहें।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित