स्टेट हैड एम.पी.अभिषेक शर्मा

खिलचीपुर नगर में स्वामी विवेकानंद जयंती व युवा दिवस के पावन पर्व पर भारतीय संस्कृति एवं नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला राजगढ़ विकासखंड खिलचीपुर की नवांकुर संस्था NGO श्री देवनारायण लोक कल्याण शिक्षा समिति खिलचीपुर के द्वारा संस्था कार्यालय पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल के प्राचार्य, वरिष्ठ आचार्या सपना शर्मा, श्रीमती शोभा शर्मा, श्रीमती गायत्री विश्वकर्मा, श्रीमती कृष्णा साहू ,श्रीमती रीना पारीक कुमारी विद्या तोमर, कुमारी ज्योति विश्वकर्मा, कुमारी दिव्यांशी शर्मा, कुमारी कुमकुम खींची एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। इसमें सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल खिलचीपुर के व्याख्यानमाला पूर्व छात्र परिषद के द्वारा त्रिलोक साहू व वरिष्ठ आचार्या श्री मती सावित्री शर्मा के द्वारा बच्चों को स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में परामर्शदाता श्री रघुवीर मेवाडे के द्वारा बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन गाथाओ पर प्रकाश डाला। नवांकुर संस्था के प्रभारी व संस्था प्राचार्य श्री देवेंद्र कुमार शर्मा आचार्य जी के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र का पूजन अर्चन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ किया। एवं विकासखंड समन्वयक अधिकारी महोदय श्री निलेश जी गुप्ता की उपस्थिति में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तत्पश्चात नवांकुर संस्था के प्रभारी व उनकी टीम विकासखंड छापीहेड़ा में पहुंचकर सेक्टर बैठक का आयोजन किया। जिसमें विकासखंड समन्वयक महोदय श्री निलेश जी गुप्ता के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र का पूजन अर्चन कर सेक्टर बैठक का शुभारंभ किया गया। जिसमे सभी प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष सचिव महोदय को आयुष्मान कार्ड, जन धन योजना ,बीमा बचत योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना व कन्या विवाह में आवेदन करवाने के लिए जानकारी प्रदान की गई।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश